Jharkhand News: झारखंड ATS को मिली तीन दिन की रिमांड, धनबाद से पकड़े गए संदिग्धों की होगी पूछताछ, विदेशी लिंक की भी की जाएगी जांच

Jharkhand News: झारखंड ATS को धनबाद से पकड़े गए चारो संदिग्धों से पूछताछ के लिए न्यायालय के द्वारा तीन दिनों के रिमांड की मंजूरी दे दी है। अब ATS की टीम इन सभी संदिग्धों से पूछताछ करेगी।

Jharkhand News: झारखंड ATS को मिली तीन दिन की रिमांड, धनबाद
झारखंड ATS को मिली तीन दिन की रिमांड- फोटो : SOCIAL MEDIA

Dhanbad: झारखंड ATS को झारखंड न्यायालय के द्वारा धनबाद के वासेपुर से पकडे गए सभी संदिग्धों से पूछताछ करने के लिए तीन दिनों के रिमांड की मंजूरी मिली है। एटीएस की टीम ने न्यायालय में चारों संदिग्धों को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था। आवेदन पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने तीन दिन तक रिमांड दी है।

विदेशी संबंधो की होगी जांच

तीन दिनों के रिमांड की मंजूरी मिलने के बाद एटीएस की टीम इन सभी संदिग्धों से लगातार पूछताछ करेगी और उनके इरादों के साथ ही उनके संबंधों को की भी जांच करेगी। इसके अलावा एटीएस की टीम चारों संदिग्धों के विदेशी संबंधों की भी जांच करेगी।

ATS को मिली कई अहम जानकारियां

रिमांड मिलने के बाद ATS की टीम चारों संदिग्धों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से अपने साथ ले गई। इसके तुरंत बाद एटीएस ने चारों संदिग्धों से एटीएस ने पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान संगठन के संचालनकर्ता के अलावा विदेशी कनेक्शन के बारे में जानकारी हासिल करेगी। एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्धों ने कई अहम जानकारियां एटीएस को दी है।

Nsmch

धनबाद से किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि एटीएस कुछ दिन पहले धनबाद के वासेपुर से चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया था। ATS की टीम ने धनबाद के वासेपुर अलीनगर से  गुलफाम हसन, भूली की आजाद नगर अमन सोसायटी से आयान जावेद, शमशेर नगर गली नंबर-3 से आयान की पत्नी शबनमपरवीन और मोहम्मद शहजाद आलम को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।