Jharkhand News: धनबाद में NIA की छापेमारी से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में जिलेटिन और विस्फोटक सामग्री बरामद

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में NIA की छापेमारी से हड़कंप मच गया। NIA की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो ठिकानों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में जिलेटिन और विस्फोटक सामग्री बरामद की।

Jharkhand News: धनबाद में NIA की छापेमारी से मचा हड़कंप, भार
धनबाद में NIA की छापेमारी - फोटो : SOCIAL MEDIA

Dhanbad: झारखंड के धनबाद में एनआईए की टीम ने चिरकुंडा के लायकडीह निवासी अमरजीत शर्मा के आवास और कलियासोल प्रखंड के बोरियो गांव में स्थित गोदाम में छापेमारी की।इस छापेमारी के दौरान टीम को भारी मात्रा में जिलेटिन एवं विस्फोटक सामग्री मिली है।

गुप्त सूचना के आधार पर दी गई थी जानकारी

NIA की टीम ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली थी कि चिरकुंडा के लायक़डीह और कलियासोल प्रखंड के बोरिया गांव में कुछ लोग विस्फोटक सामग्री के अवैध कारोबार में शामिल है। इसी मामले की छानबीन के लिए NIA की टीम मौके पर पहुंची थी। एनआईए की टीम ने अमरजीत के बड़े भाई संजय शर्मा को पकड़ कर उसे अमरजीत के गोदाम लाकर छापेमारी कर रही है। यहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद की गई है। जिसकी गिनती टीम कर रही है।

स्थानीय लोगों को नहीं थी जानकारी

हालांकि, इस मामले में  एनआईए की टीम कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। अमरजीत उक्त गोदाम में पूर्व में मुर्गा फार्म खुला था। लगभग 5 वर्ष पूर्व आंधी तूफान के दौरान एस्बेस्टस शीट उड़ गया था। उसके बाद से वह गोदाम में क्या काम करता था ग्रामीणों को इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Nsmch

भारी मात्रा में विस्फोटक हुआ बरामद

एनआईए टीम की छापेमारी में पता चला है कि अमरजीत बंगाल में अवैध रूप से विस्फोटक की बिक्री करता है। इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है। छापेमारी में एनआईए की टीम को लगभग 50 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट मिला है। एमोनियम नाइट्रेट का का इस्तेमाल बम बनाने में होता है। साथ ही लगभग एक हजार पीस से ज्यादा जिलेटिन मिला है।

अभी जारी रहेगी छापेमारी

टीम ने बरामद किए गए विस्फोटकों का सही वजन करने के लिए कांटे का इस्तेमाल करने का आदेश दिया है। साथ ही NIA के अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस अवैध धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। छापेमारी का दौर अभी भी जारी रहेगा।