GARWA : झारखंड सरकार की बहुचर्चित मईयां सम्मान योजना की सूची से गढ़वा जिले के 3906 महिलाओं का नाम हटा दिया गया है। निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतरने की वजह से इन महिलाओं का नाम इस योजना की सूची से हटाने का निर्णय लिया गया है।
भौतिक सत्यापन के दौरान हुआ खुलासा
गौरतलब है कि मईयां सम्मान योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिल सकता है, जिनके परिवार के सदस्य स्थायी या अस्थायी रुप से किसी सरकारी सेवा में हो,जनप्रतिनिधि हो या इनकन टैक्स के दायरे में आते हों। भौतिक सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि उक्त महिलाएं फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर के अब तक इस योजना का लाभ उठा रही थी।
लगातार मिल रही थी सूचना
जिला प्रशासन को इस बात की लगातार सूचना मिल रही थी कि फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर कुछ लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस मामले में उपायुक्त शेखर जमुआर ने फर्जी लाभुकों और एक ही बैंक खाते में तीन से अधिक लाभुकों की राशि के भुगतान के मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराने का आदेश दिया था।
सूची से हटाया गया नाम
जिला प्रशासन के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को फर्जी लाभुकों के जांच का आदेश दिया गया था। आदेश का पालन करते हुए प्रखंड स्तर पर इस फर्जीवाड़े की जांच की गई और जांच के उपरांत पाया गया कि 3906 महिलाएं फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे थे, जिन्हें अब सूची से हटा दिया गया है। प्रशासन ने इन महिलाओं के खिलाफ सख्त के सख्त कार्यवाई के भी आदेश दिए हैं।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट