RANCHI : झारखंड की सरकार ने मईयां सम्मान योजना के फर्जी आवेदकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरु कर दी है। सरकार के इस निर्णय से फर्जी आवेदकों की मुश्किलें बढ़ सकती है।
फर्जी लाभार्थियों की हो रही पहचान
दरअसल भौतिक सत्यापन के क्रम में पलामू जिले के ऐसे 3764 महिलाओं को चिन्हित किया गया है जो फर्जी तरीके से अब तक इस योजना का लाभ ले रही थी। इनमें से 2288 फर्जी लाभार्थियों को मईयां सम्मान योजना के पोर्टल से हटाया गया है और शेष 1476 फर्जी लाभुकों के नाम को हटाने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है।
वसूले जाएंगे पैसे
सरकार ने स्पष्ट आदेश दिया है कि वैसे आवेदक जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अब तक इस योजना का लाभ ले रहे थे, उनसे पैसे की वसूली भी की जाए। वैसे लाभुक जो सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद पैसे नहीं देते है तो सरकार उन सभी लोगों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी कर रही है।
अभी भी जारी है भौतिक सत्यापन का काम
सरकार के निर्दोशानुसार सभी जिलों में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। अभी तक हुए कुल 2,32,939 लाभुकों के सत्यापन में 3764 लाभार्थी फर्जी पाए गए हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जब सभी जिलों के भौतिक सत्यापन का काम पूरा हो जाएगा तो फर्जी आवेदकों की संख्या में और ईजाफा होगा।
क्या है मईयां सम्मान योजना?
बता दें कि मईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार द्वारा संचालित एक जन कल्याण से जुड़ी योजना है जिसमें महिलाओं को अपने जीवन स्तर में सुधार एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट