Jharkhand News: झारखंड सरकार ने बोकारो और देवघर में अस्पताल खोलने का किया ऐलान, रांची में मेडिकल कॉलेज का भी प्रस्ताव पारित
Jharkhand News: झारखंड सरकार की ओर से बोकारो और देवघर जिले में 100 बेड का अस्पताल खोलने का ऐलान किया गया है। इस प्रस्तावित अस्पताल के निर्माण को नए वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।...पढ़िए आगे

Ranchi: झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने बोकारो और देवघर में नए अस्पताल खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसका निर्माण नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूरा कर लिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था में अहम बदलाव देखने को मिलेगा।
रांची को मिलेगा मेडिकल कॉलेज
इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। मेडिकल कॉलेज के लिए रांची जिला का चयन किया गया है।
स्थानीय समिति का हुआ गठन
श्रम नियोजन और कौशल विभाग की ओर से राज्य भर में सरकार द्वारा संचालित कर्मचारी राज्य बीमा योजना को सफल बनाने के उद्येश से इन प्रस्तावों को अनुमति प्रदान की गई है और इसको सफल बनाने के लिए संबंधित जिलों में स्थानीय समिति का भी गठन किया गया है।
सरकारी कर्मियों को मिलेगा फायदा
राज्य भर मे बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के लिए और राज्य कर्मचारी बीमा योजना को सफल बनाने के लिए सरकार की ओर से औषधालय सह शाखा कार्यालय की स्थापना का भी प्रस्ताव पारित किया है। सरकार के इस निर्णय से ऐसे सभी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा और उन्हें बेहतर इलाज और दवा उपलब्ध कराने में आसानी होगी, जो राज्य कर्मचारी बीमा योजना के अधीन आते हैं।