Jharkhand budget Session:झारखंड बजट सत्र के सातवें दिन बुधवार को सदन की कार्यवाई शुरु होते ही सत्तारुढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप यादव ने अपने ही सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
स्वर्णरेखा परियोजना में हुई गड़बड़ी
प्रदीप यादव ने सदन में अपनी बात रखते हुए स्वर्णरेखा परियोजना में हुई गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव का कहना था कि विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर के खिलाफ अभी तक कार्यवाई क्यों नहीं की गई है? विभाग ने केवल अपर डिविजन क्लर्क संतोष कुमार के विरुद्ध कार्यवाई की है जबकि इस मामले में कई लोग शामिल थे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार के द्वारा इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालिन धरने पर बैठेंगे।
सभी आरोपियों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्यवाई करेगी
प्रदीप यादव के इस सवाल का जबाव देते हुए प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने मामले की जांच कराने का भरोसा देते हुए कहा कि स्वर्णरेखा परियोजना में उजागर गड़बड़ी में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्यवाई करेगी। इसके लिए उन्होंने एक हफ्ते का समय मांगा है लेकिन विधायक लगातार अपनी मांग को अड़े रहे। बाद में स्पीकर ने आश्वासन दिया कि इस मामले में एक हफ्ते के अंदर कार्यवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह से संकल्पित है।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट