LATEST NEWS

Jharkhand News : झारखंड में स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी, कैग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Jharkhand News : झारखंड विधानसभा में पेश की गई नवीनतम कैग रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा पदाधिकारियों, नर्सों और पैरामेडिक्स की भारी कमी का खुलासा हुआ है।...पढ़िए आगे

Jharkhand News :  झारखंड में स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी, कैग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रांची। कैग रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारियों, नर्सों और पैरामेडिक्स की भारी कमी पाई गई है। इसी के साथ मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में भी शैक्षणिक और गैर- शैक्षणिक कार्मचारियों की कमी पाई गई है

चिकित्सा पदाधिकारियों और विशेषज्ञों के कई पद रिक्त

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में गुरुवार को नई कैग रिपोर्ट पेश की गई। इस रिपोर्ट में पाया गया कि मार्च 2022 तक राज्य में चिकित्सा पदाधिकारियों और विशेषज्ञों के 3,634 पद रिक्त थे। रिपोर्ट  में मेडिकल कॉलेजों में भी शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की भारी कमी का पता चला है।

वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक की अवधि को किया गया कवर

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में नर्सों के 3033 पद और पैराडिक्स के 864 पद रिक्त हैं। रिपोर्ट में वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक की अवधि को कवर किया गया था। जिलों को नमूना लेने की प्राथमिक ईकाई माना गया था और 24 जिलों में से धनबाद,दुमका, गुमला,गढ़वा, सरायकेला,खरसवां और सिमडेगा को विस्तृत जांच के लिए चुना गया था।


रिपोर्ट में कहा गया कि इन छः चयनित जिलों मे से दो मेडिकल कॉलेज, दो आयुष शिक्षण संस्थान, 23 जिला अस्पतालों मे से पांच,188 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में से 14,330 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो मे से 13, 1755 स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रो में से 25, 11 निजी अस्पताल और छह जिला संयुक्त आयुष औषधालय को लेखापरीक्षा के लिए चुना गया था।


आवश्यक दवाओँ की भी भारी कमी

कैग की इस जांच में जिला अस्पतालों,सामुदायिक स्वास्थय केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों मे चिकित्सा अधिकारियों, विशेषज्ञों,स्टाफ नर्सों और पैरामेडिक्स की भारी कमी सामने आई। जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों तथा अस्पतालों में 65 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक आवश्यक दवाओँ की कमी की बात भी सामने आई है।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट


Editor's Picks