Jharkhand News: जमशेदपुर में नशेड़ियों के एक गिरोह ने युवक पर चपाड़ से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
Jharkhand News: जमशेदपुर के आजादपुर में नशेड़ियों के गिरोह ने पैसे की लेनदेने को लेकर एक युवक पर चपाड़ से वार कर दिया, इलाज के क्रम में अरमान नामक उस युवक की मौत हो गई।...पढ़िए आगे

Jamshedpur: जमशेदपुर के आजादपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां नशेड़ियों के एक गिरोह ने पैसे की लेनदेन को लेकर अरमान अली नामक युवक पर चपाड़ से वार कर दिया। अस्पताल में इलाज के क्रम में उस युवक की मौत हो गई।
हैदराबाद से लौटा था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आजादनगर के रोड नंबर 20 में इस घटना को अंजाम दिया गया। यह घटना गुरुवार की देर रात करीब तीन बजे का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अरमान अली अलकबीर पॉलिटेक्निक का पूर्व छात्र था और कुछ देर पहले ही हैदराबाद से लौटा था। वह रमजान की इबादत के लिए घर से बाहर निकला था। वह अपने घरवालों से सहरी के पहले लौटने का वादा किया था।
चपाड़ से किया गया हमला
बताया जाता है कि पैसे के लेनदेन को लेकर नशेड़ियों के एक गिरोह ने इबादत करने जा रहे अरमान अली पर कुछ युवकों ने चपाड़ से हमला कर दिया। अरमान को घायल अवस्था में टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अरमान को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
अरमान के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।