Jac Board Result: जैक बोर्ड अब नई तकनीक से करेगा कॉपी का मूल्यांकन, इस महीने तक जारी हो सकता है रिजल्ट

Jac Board Result: जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं का मूल्यांकन अब नए तरीके से किया जा रहा है।ऐसे में इन परीक्षाओं का रिजल्ट मई माह के अंत तक जारी होने की संभावना है।...पढ़िए आगे

Jac Board Result: जैक बोर्ड अब नई तकनीक से करेगा कॉपी का मूल्यांकन, इस महीने तक जारी हो सकता है रिजल्ट
जैक बोर्ड अब नई तकनीक से करेगा कॉपी का मूल्यांकन- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: झारखंड में जैक बोर्ड की दसवीं और इंटर की परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्या जल्द शुरू किया जाएगा। जैक बोर्ड ने राज्य में 60 मूल्यांकन केंद्र बनाए है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इन परीक्षाओँ का रिजल्ट मई माह के अंत तक जारी किए जाने की संभावना है। वहीं कुछ संकाय का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित किया जा सकता है।

नई तकनीक से होगा मूल्यांकन

जैक बोर्ड की ओर से बताया गया है कि परीक्षा में इस बार ओएमआर सीट पर मार्क्स फ्वायल बनाया गया है जो डिजीटली डाटा रिट्रीव करेगा। इस तकनीक के मूल्यांकन के बाद परीक्षार्थियों के अंको को तेज गति व सटीक तरीके से स्टोर किया जा सकेगा। इससे मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट समय पर प्रकाशित हो सकेगा। वहीं कुछ संकाय का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में जारी होगा।

प्रश्न-पत्र लीक होने के कारण परिणाम में देरी

गौरतलब है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा में करीब सात लाख बच्चे शामिल हुए हैं। परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जाने के कारण परीक्षा देर से   समाप्त हुई, जिसकी वजह से रीजल्ट के प्रकाशन में भी देरी हो रही है। मूल्यांकन की नई तकनीक से बच्चों के मार्क्स लिखने में गलती की संभावना कम होगी।

जिला प्रशासन को दिया गया सुरक्षा का जिम्मा

बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य में लगाए गए वीक्षक किसी प्रकार का इलेक्टॉनिक गैजट ले जाना प्रतिबंधित है। किसी भी वीक्षक को मूल्यांकन केंद्रों पर मोबाईल ले जाना मना रहेगा। इसके साथ ही उन्हें अपना मूल्यांकन का कार्य पूरा करने के बाद पूरी रिपोर्ट सौंपकर हीं बाहर जाने की अनुमति होगी। इन केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा जिला प्रशासन को दिया गया है।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट


Editor's Picks