Jharkhand News: झारखंड में होमगार्ड के जवान की हो गई चांदी, हेमंत सरकार के इस फैसले से जवानों में उत्साह का माहौल
Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सरकार ने झारखंड के होमगार्ड के जवानों को भविष्य निधि और सेवानिवृति लाभ देने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से जवानों के बीच खुशियों की लहर है।...पढ़िए आगे
 
                            Ranchi: झारखंड सरकार ने प्रदेश के होमगार्ड के जवानों को बड़ी खुशखबरी देते हुए 22 हजार होमगार्ड जवानों को भविष्य निधि और सेवानिवृति का भी लाभ देने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले से होमगार्ड जवानों के बीच उत्साह का माहौल है।
राज्य भर के 22 हजार होमगार्ड जवानों को मिलेगा लाभ
इस मामले को लेकर सरकार के अवर सचिव किरण बोदरा ने गृहरक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा झारखंड को पत्र लिखकर प्रतिवेदन की मांग की है। सरकार के इस फैसले से धनबाद के 900 जवानों के साथ-साथ राज्य भर के 22 हजार होमगार्ड जवानों को इसका लाभ मिलेगा।
विभाग से मांगा गया प्रतिवेदन
अवर सचिव किरण बोदरा की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि न्यायादेश के तहत भविष्य निधि और सेवानिवृति का लाभ दिया जाएगा। सरकार इस मामले में विभाग से स्पष्टीकरण की भी मांग की है ताकि जवानों को इसका लाभ मिल सके। सरकार ने विभाग से इस मामले पर अपना मंतव्य समेत प्रतिवेदन की मांग की है।
सरकार का यह कदम स्वागत योग्य
इस मामले को लेकर झारखंड होमगार्ड एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने कहा कि सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है। काफी लंबे समय से होमगार्ड के जवान बिहार समेत अन्य राज्यों की तरह भविष्य निधि और एकमुश्त सेवानिवृति लाभ की मांग कर रहे थे। उन्होंने गृह रक्षा वाहिनी झारखंड से भी आग्रह करते हुए कहा कि सरकार द्वारा मांगे गए प्रतिवेदन को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए ताकि सरकार के इस फैसले का फायदा यथाशीघ्र जवानों को मिल सके।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    