RANCHI : मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के बकाया किस्तों को लेकर जारी किए गए अपने बयान में सरकार ने कहा है कि इस योजना को लेकर लोगों के द्वारा किए गए आवेदन की जांच की जा रही है। अभी कई जिलों में आवेदनों के सत्यापन का काम चल रहा है। ऐसे में जब तक जांच की रिपोर्ट सामने नहीं आती है तब तक आवेदको को थोड़ा इंतजार करना होगा।
शिवरात्रि से पहले हो सकता है किस्तों का भुगतान
विभाग की ओर से बताया गया है कि सरकार जनवरी और फरवरी दोनों महीनें की किस्त की राशि को एक साथ जारी करने पर विचार कर रही है और इस पर तेजी से काम भी चल रहा है। सरकार सभी जिलों के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद दोनों महीनों के किस्तों का भुगतान कर दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस महीने शिवरात्रि से पहले लाभुकों के बैंक खाते में इस योजना की राशि भेजी जा सकती है।
आधार अपडेट मामले पर सरकार कर रही है विचार
विभाग ने आधार को बैंक खाते को लिंक कराने को लेकर भी अपना पक्ष रखा है। विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जिन लाभुकों के बैंक खाते को आधार से लिंक कर दिया गया है, उन्हीं के खाते में किस्तों की राशि भेजी जाएगी। हालांकि विभाग के द्वारा यह भी बताया गया कि आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करने की तिथि को मार्च तक के लिए बढ़ाने का निर्णय अभी विचाराधीन है। इसपर अंतिम फैसला 18 फरवरी को होने वाली बैठक में होने की संभावना है।
कई जिलों से आ रहे थे फर्जी आवेदन
बता दें कि आवेदन सत्यापन के क्रम में कई जिलों से फर्जीवाड़े की खबर सामने आ रही थी। बोकारो, गढ़वा, रांची और हजारीबाग जिलों से बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आ रहे थे। ऐसे में कई आवेदनों को रद्द भी किया गया है।
जारी रहेगा आवेदन सत्यापन का कार्य
सरकार के द्वारा यह भी बताया गया है कि मार्च तक आधार को बैंक खाते से लिंक करने की अनिवार्यता की अनुमति मिलने के बाद भी आवेदनों का सत्यापन का काम जारी रहेगा और जिन लाभार्थियों के आवेदन में त्रुटि पाई जाएगी, उनके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। विभाग ने यह फैसला मईयां सम्मान योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर किया है।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट