Jharkhand News: जमशेदपुर में एलआईसी ऑफिस में लॉकर तोड़कर हुई लाखों की चोरी, डीवीआर भी उड़ा ले गए चोर
Jharkhand News: जमशेदपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मेन ब्रांच-2 से लाखों रुपए की चोरी हुई है।सुबह जब अधिकारियों ने कार्यालय खोला तो CCTV काम नहीं कर रहा था। जांच करने पर पाया गया कि चोर DVR भी उड़ा ले गए है।...पढ़िए आगे

Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मेन ब्रांच-2 से लाखों रुपए की चोरी हो गई।चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से इस घटना को अंजाम दिया और कोई सबूत ना मिल पाए, इसके लिए उन्होंने परिसर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी साथ ले गए।
55 लाख रुपए से अधिक की चोरी का अनुमान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लॉकर से करीब 55 लाख रुपए से अधिक की नकदी गायब होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है और कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।
खिड़की खुली हुई थी
बुधवार सुबह जब एलआईसी कार्यालय खोला गया, तो कर्मचारियों ने देखा कि सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है। इसके बाद जब इंजीनियर ने जांच की, तो डीवीआर गायब मिले।घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे कार्यालय परिसर की जांच शुरू कर दी। पुलिस कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
डीवीआर भी निकाल ले गए चोर
इस घटना को चोरों ने बहुत शातिर तरीके से अंजाम दिया और किसी को इसका सबूत न मिल पाए,इसके लिए डीवीआर भी निकाल कर ले गए।बेहद पेशेवर ढंग से इस घटना को अंजाम दिया गया है।
जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी
चोरी कांड ने एलआईसी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये है। वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की टीम सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।