Maiya Samman Yojana: झारखंड में मईयां सम्मान योजना को लेकर कई खामियां हुई उजागर, जानिए क्यों नहीं मिल पा रहा है किस्तों की बकाया राशि

Maiya Samman Yojana: झारखंड में मईयां सम्मान योजना से जुड़े लाभार्थियों को अब नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के आदेश के बावजूद भी कई महिलाओं के खाते में बकाया किस्तों की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है।...पढ़िए आगे

Maiya Samman Yojana: झारखंड में मईयां सम्मान योजना को लेकर क
मईयां सम्मान योजना को लेकर कई खामियां हुई उजागर- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: झारखंड सरकार की बहुचर्चित मईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों को आए दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के द्वारा बकाया किस्तों के भुगतान के आदेश के बावजूद भी ऐसे कई लाभार्थी इस योजना का लाभ से वंचित रह गए हैं।

इस योजना से जुड़ी ऐसी कई महिला लाभार्थियों को प्रखंड कार्यालय का  चक्कर लगाना पड़ रहा है। महिलाओं का कहना है कि सरकार ने बकाया किस्तों के भुगतान का आदेश पहले हीं दे दिया है, इसके बावजूद कई महिलाओं के खाते में इस मद में भेजी गई राशि का भुगतान नहीं हो पाया।

जब इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात की गई तो अधिकारियों का कहना है कि मईयां सम्मान योजना की किस्तों के भुगतान नहीं होने का सबसे बड़ा कारण महिलाओं के द्वारा गलत जानकारी देना है। शिकायतों की जांच के बाद यह पता चला है कि कई महिलाओं ने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है, जो एक अनिवार्य प्रक्रिया है।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसी कई महिलाएं हैं,जिन्होंने अपना बैंक अकाउंट नंबर ही गलत डाल दिया है तो कईयों ने आईएफएससी कोड की गलक जानकारी विभाग को शेयर की है। वहीं कुछ मामलों में गलत आधार नंबर भी डालने का मामला भी सामने आया है। ऐसे में जबतक इन कमियों को दूर नहीं किया जाएगा, लाभार्थियों को किस्तों के भुगतान में देरी होगी। विभाग जल्द ही ऐसे लाभार्थियों की सूची जारी करेगा, जिनकी किस्तों का भुगतान उनके दवारा की गई गलतियों की वजह से नहीं हो पाया है।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट


Editor's Picks