LATEST NEWS

Jharkhand News : झारखंड सरकार की नई पहल, अगले तीन साल में 1000 नए स्टार्टअप विकसित करने की बनाई योजना

Jharkhand News : झारखण्ड सरकार ने रोजगार को बढ़ावा को लेकर नयी पहल की है. आगामी तीन सालों में सरकार ने 1000 नए स्टार्टअप विकसित करने की योजना बनाई है....पढ़िए आगे

Jharkhand News : झारखंड सरकार की नई पहल, अगले तीन साल में 1000 नए स्टार्टअप विकसित करने की बनाई योजना
झारखण्ड सरकार की नयी पहल - फोटो : SOCIAL MEDIA

RANCHI :  झारखंड की नवनिर्वाचित सरकार ने राज्य में उद्दम को बढ़ावा देने के लिए एवं रोजगार के नए अवसर का स़ृजन करने के लिए अगले तीन साल में 1000 नए स्टार्टअप विकसित करने की योजना पर काम कर रही है।

शेयर कर सकते है आइडिया

इस योजना के तहत झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी,2023 के अंतर्गत एक पोर्टल लांच किया जाएगा। इस पोर्टल के जरिए 4 फरवरी,2025 से नए स्टार्टअप आईडिया आमंत्रित किए जाऐंगे। इस पोर्टल के माध्यम से लोग अपने-अपने स्टार्टअप आईडिया शेयर कर सकते हैं।

नई पॉलिसी का किया प्रारंभ

झारखंड में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए न्यू झारखंड पॉलिसी लागू है। इसके सफल संचालन के लिए कंपनी एक्ट,2013 के तहत सेक्शन 8 के रुप में ABVIL का गठन किया गया है। इस एजेंसी का काम राज्य में स्टार्टअप का चयन करना, स्टार्टअप इकोसिस्टम डेवलप करना तथा इसके लिए बनाए गए प्रावधान को लागू करना है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुरानी स्टार्टअप योजना को रद्द करके राज्य में नई स्टार्टअप योजना की शुरूआत 7 दिसंबर,2023 को की थी। कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद सूचना एवं तकनीकी विभाग ने इसे अधिसूचित भी कर दिया है।

1000 स्टार्टअप विकसित करने का लक्ष्य

नई स्टार्टअप नीति अगले पांच साल के लिए लागू की गई है। इसके अंतर्गत पांच वर्ष में 1000 स्टार्टअप को विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे प्रदेश में विकास की गति को बल मिलेगा।

अभिषेक सुमन की रिपोर्ट

Editor's Picks