Jamshedpur:झारखंड की सरकार ने अपने बजट में पूरे प्रदेश में छह नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इसी घोषणा के क्रम में एक मेडिकल कॉलेज जमशेपुर में खोला जाएगा। सभी मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल पर संचालित होंगे।
जमशेदपुर मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी
बता दें कि सदर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग पहले से ही चल रही थी। अब सरकार की इस घोषणा के बाद जमशेदपुर मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी मिल गई है। इसके लिए परसुडीह स्थित सदर अस्पताल के पीछे करीब 25 एकड़ जमीन को भी चिन्हित कर लिया गया है।
मरीजों को भी मिलेगा लाभ
डिमना चौक स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. जुझार मांझी ने पीपीपी मॉडल पर अस्पताल को संचालित करने की सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे अस्पताल को व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाएगा और मरीजों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक मेडिकल कॉलेज को बेहतर ढंग से संचालित करने में मैनपावर, संसाधन सहित कई समस्याओँ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में नए मेडिकल कॉलेजों को पीपीपी मॉडल पर संचालित करने के सरकार के फैसले से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और यह काफी कारगर साबित होगा।
एमबीबीएस छात्रों के लिए भी फायदेमंद
डॉ. जुझार मांझी ने यह भी कहा कि पीपीपी मॉडल दवारा संचालित अस्पतालों से न सिर्फ मरीजों को लाभ मिलेगा बल्कि एमबीबीएस छात्रों के लिए भी यह फायदेमंद रहेगा। क्योंकि संबंधित कंपनी पूरे संसाधन के साथ बेहतर तरीके से मेडिकल कॉलेजों का संचालन करेगी।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट