CHAKRADHARPUR : महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाये हैं। रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल के टाटानगर से खुलने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है।
मिलेगा कंफर्म टिकट
रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थ्री टीयर कोच लगाया जाएगा। रेलवे की इस घोषणा से यात्रियों को टिकट कंफर्म होने में आसानी होगी। वहीँ यात्री आराम से महाकुम्भ में जाकर स्नान कर सकेंगे।
जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच
इसके अतिरिक्त 08067 रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल पांच फरवरी को रांची से प्रस्थान करेगी। रेलवे ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई अन्य ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच जोड़ने का ऐलान किया है। इसके अंतर्गत 12495 बीकानेर – कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस में 6,13 और 20 फरवरी को एक सेकेंड और एक थर्ड एसी के अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। वहीं 12496 कोलकाता-बिकानेर प्रताप एक्सप्रेस में 7,14 और 21 फरवरी को एक सेकेंड और एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
अभिषेक सुमन की रिपोर्ट