RANCHI : झारखंड के बजट सत्र की शुरुआत 24 फरवरी से शुरु होने वाली है। इससे पहले रविवार को राजद विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जनता के मुद्दों और पार्टी के दिशा- निर्देशों पर चर्चा करना है।
बजट सत्र पर होगी चर्चा
राजद द्वारा बुलाई गई इस बैठक राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान करेंगे। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार यादव, झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव और पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे। इस बैठक में आगामी बजट सत्र पर चर्चा होगी।
पार्टी को एकजुट करने पर होगा विचार
इस बैठक में राजद के सदस्यता अभियान पर भी चर्चा की जाएगी और महागठबंधन को एकजुट होकर कैसे जनता के मुद्दों को उठाया जाए और वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में कैसे पार्टी की विचारधारा और पार्टी के द्वारा किए गए काम को जनता तक पहुंचाया जाए, इन बातों पर भी चर्चा होगी।
सकारात्मक विचारों से चलेगा बजट सत्र
बता दें कि अभी हाल में ही आगामी बजट सत्र को लेकर झारखंड सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने बजट सत्र के संचालन में सभी पार्टियों से सहयोग की उम्मीद जताई है। इस बैठक में यह भी तय किया गया कि बजट पर एक दिन की जगह अब दो दिन चर्चा की जाएगी। बैठक में स्पीकर ने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो से आवश्यक सहयोग की उम्मीद जताई है। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी बजट सत्र यह बजट सत्र सकारात्मक रुप से चलेगा और सभी सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि वो जनता के मुद्दो को सदन में उठाएं और सकारात्मक विचारों के साथ सदन चलाने में सहयोग करें।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट