Train Timing News: रांची से खुलने वाली इन दो ट्रेनों का बदला समय, आइए जानते हैं ट्रेनों के नाम और नया टाइम-टेबल
Train Timing News: रांची से खुलने वाली दो ट्रेनों क्रमशः ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू और ट्रेन संख्या 68085 टाटानगर-बरकाकाना मेमू की समय सारणी में बदलाव किया गया है। नई समय-सारणी 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।...पढ़िए आगे

Ranchi:रांची से खुलने वाली दो ट्रेनों की समय-सारणी में आगामी 1 अप्रैल से बदलाव किया गया है। जिन ट्रेनों के समय-सारणी में बदलाव किया गया है,उसमें ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू और ट्रेंन संख्या 68085 टाटानगर-बरकाकाना मेमू का नाम है।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू अब हटिया से दोपहर 1:10 बजे खुलेगी और ट्रेन संख्या 68085 टाटानगर-बरकाकाना मेमू टाटानगर से दोपहर 3:00 बजे खुलेगी।
ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू नुआगांव से झारसुगुड़ा अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी जबकि ट्रेन संख्या 68085 टाटानगर-बरकाकाना मेमू की टाइमिंग भी चांडिल से बरकाकाना के बीच अपने पहले के समयानुसार ही चलेगी।
Editor's Picks