Kitchen Hacks: पुराने मटके को इस तरह से करें साफ, फ्रिज से भी ज्यादा ठंडा हो जाएगा पानी

गर्मियों में मटका पानी की ठंडक का कोई मुकाबला नहीं! लेकिन अगर मटका साफ नहीं है तो ना स्वाद सही आएगा, ना पानी ठंडा होगा। सही तरीके से मटका क्लीन करने और उसकी कूलिंग पावर बढ़ाने के कुछ आसान किचन हैक्स जानिए, ताकि हर घूंट सुपर चिल्ड और फ्रेश लगे।

Matka

Kitchen Hacks : गर्मियां बढ़ने के साथ ही लोग घरेलू नुस्खे आजमाने लगते हैं. ऐसे में घर में फ्रिज हो या न हो, लोग मटके में पानी जरूर रखते हैं. कई लोगों को फ्रिज में ठंडा होने वाले पानी से ज्यादा मटके का पानी पसंद आता है. इसमें पानी रखना आसान होता है और इसका रख-रखाव भी ज्यादा मुश्किल नहीं होता. ऐसे में अगर आपके घर में भी मटका है तो उसे अच्छे से साफ करके उसमें पानी रखा जा सकता है.


ध्यान रखें कि मटके का इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छे से साफ कर लें और उसके बाद ही उसमें पानी भरें. यहां ऐसे हैक्स बताए जा रहे हैं, जिससे बर्तन को साफ करके मटके में पानी भरने से मटके का पानी फ्रिज से भी ज्यादा ठंडा हो जाता है. इन हैक्स को आजमाना बेहद आसान है. 


पुराने मटके को कैसे साफ करें 

मटके को साफ करने के लिए सबसे पहले उसे 24 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसके लिए मटके को पानी से भरी बाल्टी में डालकर भिगोकर रख दें। इसके बाद आपको एक मिश्रण तैयार करना है जिसमें आपको एक चम्मच बेकिंग सोडा, 2 चम्मच सिरका और 2 चम्मच नमक लेना है। अब इस पेस्ट को बर्तन पर अच्छे से रगड़कर लगाएं और फिर एक कपड़ा लेकर बर्तन को अच्छे से साफ करें। मटके के अंदर नमक डालकर साफ करें लेकिन मटके में हाथ न डालें। मटके में हाथ डालने से पानी अच्छे से ठंडा नहीं होता है। नमक के पानी से मटके को धोने के बाद उसे साफ पानी से धोकर साफ कर लें। अब मटके के अंदर पानी भरकर रखा जा सकता है। 

Nsmch
NIHER


इस तरह से मटके का पानी ठंडा होगा 

मटका कूलिंग हैक्स : मटके की कूलिंग बढ़ाने के लिए इस हैक को आजमाया जा सकता है। इसके लिए एक प्लेट लें और उसमें रेत डालें और फिर पानी डालकर गीला कर लें। इस प्लेट को स्टैंड पर रखें और फिर उसके ऊपर मटका रख दें। अब मटके में पानी भरने के बाद उसमें तांबे या चांदी का सिक्का रख दें और मटके को गीले कपड़े से ढक दें। थोड़ी देर बाद जब आप पानी बाहर निकालेंगे तो मटके का पानी एकदम ठंडा हो जाएगा। 


मटके का पानी फ्रिज से कैसे ठंडा हो जाएगा : मटके के पानी को फ्रिज से ठंडा रखने के लिए उसे समय-समय पर अच्छी तरह से साफ करते रहें। मटके की बाहरी सतह पर बेकिंग सोडा रगड़कर साफ करने से मटके के छिद्र खुल जाते हैं जिससे मटके का पानी ठंडा होने लगता है