Holi Skin Care Tips: 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन रंग-गुलाल और पिचकारियों की मस्ती में हर कोई सराबोर रहेगा। बाजारों में तरह-तरह के केमिकल वाले रंग बिक रहे हैं, जो आपकी स्किन के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकते हैं। इन रंगों से आपकी होली बेरंग न हो, इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें। आइए जानते हैं होली के हानिकारक केमिकल वाले रंगों से स्किन को बचाने के आसान उपाय।
केमिकल वाले होली के रंग के नुकसान
स्किन में जलन और खुजली
केमिकल वाले रंगों में रेजिन और अन्य हानिकारक तत्व होते हैं, जो त्वचा के नेचुरल पीएच बैलेंस को बिगाड़ सकते हैं। इससे जलन, खुजली और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। केमिकल रंगों में मिले हानिकारक डाई और रंग स्किन पर रैशेस और चकत्ते पैदा कर सकते हैं। इससे स्किन में लालिमा और जलन होने का खतरा रहता है।
झुर्रियां आ सकती हैं
केमिकल रंग त्वचा के कोलेजन फाइबर को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे स्किन पर समय से पहले झुर्रियां आ सकती हैं और त्वचा की लोच कम हो सकती है।
आंखों और बालों को नुकसान
केमिकल रंग आंखों में जाने पर जलन, लालिमा और इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं। साथ ही, बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं और बाल झड़ने की समस्या बढ़ सकती है। होली के खतरनाक केमिकल वाले रंगों से स्किन को बचाने के उपाय
ऑर्गेनिक और हर्बल रंगों का ही इस्तेमाल करें
ऑर्गेनिक और हर्बल रंग प्राकृतिक पौधों, फूलों और फलों से तैयार किए जाते हैं। ये रंग त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं और त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते।
स्किन प्रोटेक्शन के लिए तेल लगाएं
होली खेलने से पहले त्वचा पर नारियल का तेल लगाएं। इससे रंग त्वचा के अंदर नहीं जा पाते और नमी बरकरार रहती है। स्किन पर तेल लगाने की शुरुआत दो-तीन दिन पहले से ही कर देना चाहिए।
साफ और ढीले कपड़े पहनें
होली के दिन हल्के और ढीले कपड़े पहनें। इससे रंगों का असर कम होगा और त्वचा को सांस लेने में मदद मिलेगी। फुल बाजू के कपड़े पहनने से आपकी स्किन का अधिकतर हिस्सा सुरक्षित रहेगा।
सन्सक्रीन का इस्तेमाल करें
होली खेलने से पहले सन्सक्रीन का उपयोग जरूर करें। इससे त्वचा पर रंगों का असर कम होगा और सनबर्न से भी बचाव होगा। होली के बाद रंग हटाने के लिए हल्के और नेचुरल स्क्रब का इस्तेमाल करें। दही और बेसन का पैक त्वचा को साफ और मुलायम बनाने में मदद करता है। होली को सुरक्षित और खुशहाल बनाने के लिए इन उपायों को अपनाएं और रंगों का भरपूर आनंद लें।