बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर खूनी बहस,RJD समर्थक भांजे की मामाओं ने की हत्या
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर हुई बहस इतनी बढ़ गई कि दो मामाओं ने मिलकर अपने ही भांजे की हत्या कर दी।
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर हुई बहस इतनी बढ़ गई कि दो मामाओं ने मिलकर अपने ही भांजे की हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के निर्माणाधीन परिसर में हुई। मृतक की पहचान शंकर मांझी (22) के रूप में हुई, जो बिहार के शिवहर जिले का रहने वाला था और अपने दो मामाओं राजेश मांझी (25) और तूफानी मांझी (27) के साथ मजदूरी करता था। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जाँच से पता चला है कि शंकर मांझी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का समर्थक था, जबकि उसके मामा जनता दल यूनाइटेड (JDU) के समर्थक थे।
नशे में शुरू हुई बहस ने लिया हिंसक रूप
थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि चुनाव परिणाम को लेकर तीनों के बीच तब झगड़ा शुरू हुआ जब वे शराब पी रहे थे। नशे की हालत में हुई राजनीतिक बहस जल्द ही तीखी नोकझोंक और फिर मारपीट में बदल गई। गुस्से में आकर आरोपी मामाओं, राजेश और तूफानी ने कथित तौर पर शंकर को पास के कीचड़ भरे इलाके में घसीटा और उसे वहीं गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शंकर को जिला अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोनों आरोपियों ने कबूला जुर्म, केस दर्ज
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मामाओं राजेश और तूफानी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह घटना दर्शाती है कि कैसे चुनावी परिणाम को लेकर होने वाली राजनीतिक बहस, निजी रंजिश और नशे के कारण एक भयावह और हिंसक रूप ले सकती है, जिसने मामा-भांजे के रिश्ते को तार-तार कर दिया।