भीषण सड़क हादसा: पूर्व गृहमंत्री की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे समेत 3 की मौत, बर्थडे पार्टी से लौट रही थी कार

शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा, प्रखर और मान संधू की मौत हो गई, जबकि अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हैं।

भीषण सड़क हादसा: पूर्व गृहमंत्री की बेटी और कांग्रेस प्रवक्त

Indore -  इंदौर के रालामंडल इलाके में शुक्रवार सुबह एक रूह कंपा देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन समेत तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। 

बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे दोस्त

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार चारों युवक-युवतियां कोको फार्म में प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कार में शराब की बोतलें मिली हैं और प्रारंभिक जांच में शराब के नशे में तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। 

मृतकों और घायलों की पहचान

हादसे के शिकार हुए युवक-युवतियां रसूखदार परिवारों से ताल्लुक रखते थे: 

प्रेरणा बच्चन (26): पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी।

  • प्रखर कासलीवाल (25): कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल का बेटा (कार चला रहा था)।

  • मान संधू (26): तीसरा मृतक साथी।

  • अनुष्का राठी: गंभीर रूप से घायल, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


  • सदमे में परिवार, ट्रक ड्राइवर फरार

  • हादसे की खबर मिलते ही पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ एमवाय अस्पताल (MY Hospital) के पोस्टमार्टम रूम पहुंचे। अपनी बेटी को खोने के गम में परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।