loco pilot Viral Video: सतना की सताने वाली पत्नी! बंद कमरे में पति के साथ करती थी खूंखार काम, वीडियो वायरल होने पर उड़ गए होश, अब मांगनी पड़ रही है माफी

मध्य प्रदेश के सतना जिले में रेलवे लोको पायलट लोकेश मांझी की पत्नी द्वारा की गई पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। जानें पूरा मामला और पुलिस कार्रवाई।

 loco pilot Viral Video: सतना की सताने वाली पत्नी! बंद कमरे
loco pilot Viral Video- फोटो : social media

loco pilot Viral Video: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला द्वारा अपने पति की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। इस मामले ने पूरे प्रदेश में चर्चा को जन्म दे दिया है।घटना के पीड़ित लोकेश कुमार मांझी, जो रेलवे में लोको पायलट हैं, उन्होंने अपनी पत्नी हर्षिता और सास पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।

कैसे हुआ खुलासा? हिडन कैमरे से पकड़ी गई सच्चाई

लोकेश मांझी ने लोकल मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी उन्हें लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। लेकिन वह किसी भी तरह का सबूत नहीं जुटा पा रहे थे।दोस्तों की सलाह पर उन्होंने घर में एक हिडन कैमरा लगाया, जिससे इस भयावह घटना का खुलासा हुआ।वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनकी पत्नी हर्षिता उनकी छाती पर बैठकर उन्हें बेरहमी से पीट रही है।वीडियो में लोकेश दर्द से कराहते और दया की भीख मांगते नजर आते हैं, लेकिन उनकी सास वहां खड़ी तमाशा देख रही थीं।

NIHER

कब हुई घटना और क्या है पुलिस की कार्रवाई?

यह घटना 20 मार्च 2025 की है, जब लोकेश सतना में अपने अस्थायी निवास पर थे।25 मार्च को उन्होंने सतना सिटी कोतवाली में अपनी पत्नी, सास और साले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।मामला अपराध क्रमांक 211/25 के तहत दर्ज किया गया और सतना पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया।पन्ना पुलिस अधीक्षक साईं एस थोटा ने बताया कि इस घटना के प्रमाण के रूप में पीड़ित ने वीडियो भी पुलिस को सौंपा है।पुलिस ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई होगी।

Nsmch

वीडियो वायरल होते ही पत्नी का बदला रवैया

घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद हर्षिता का रवैया पूरी तरह बदल गया।वह अपने ससुराल अजयगढ़ पहुंच गई और पति से माफी मांगने लगी।लोकेश के अनुसार, हर्षिता अपनी छोटी बच्ची को भी उनके पास छोड़कर जाने आई और कहा, “ये तुम्हारी भी बच्ची है, तुम रखो।”लेकिन लोकेश ने घर में उसे वापस लेने से इनकार कर दिया और कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया।बच्ची की कम उम्र के कारण उसे मां के साथ भेज दिया गया।

क्या यह समाज में एक नई बहस को जन्म देगा?

यह घटना सिर्फ एक व्यक्तिगत मामला नहीं रह गई है, बल्कि यह समाज में पुरुषों के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा की सच्चाई को उजागर कर रही है।अक्सर घरेलू हिंसा के मामलों में महिलाओं को ही पीड़ित माना जाता है, लेकिन इस घटना ने समाज में एक नई बहस छेड़ दी है।यह सतना में पति-पिटाई का दूसरा मामला है।इससे पहले सिंधी कैंप के अंकित का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उनकी पत्नी द्वारा मारपीट की गई थी।अब सवाल यह उठता है कि क्या समाज में पुरुषों के खिलाफ हो रही हिंसा को भी उतनी ही गंभीरता से लिया जाएगा?