Bhabhi with Dever : तीस साल की भाभी को हुआ अट्ठारह साल के देवर से हुई मोहब्बत, तीन बच्चों को छोड़कर घर से हुई फरार

Bhabhi with Dever : तीस वर्षीय भाभी को अपने अट्ठारह साल के देवर से प्यार हो गया। महिला अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर देवर के साथ घर छोड़कर फरार हो गई।...पढ़िए आगे

Bhabhi with Dever : तीस साल की भाभी को हुआ अट्ठारह साल के दे
तीन बच्चों को छोड़ घर से भागी महिला- फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N Desk: मध्यप्रदेश के पन्ना में भाभी और देवर के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है, जहां तीस साल की भाभी ने तीन बच्चों और पति को छोड़कर अपने से बारह वर्ष छोटे देवर के साथ घर छोड़कर फरार हो गई।

घर से भागे देवर-भाभी

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गांव मे रहने वाली महिला अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर देवर के साथ घर छोड़कर भाग गई। जब महिला के पति को इस बात की जानकारी हुई तो उसके पति ने पुलिस स्टेशन मे जाकर दोनों को ढूंढने की गुहार लगाने लगा।

पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदी का मामला दर्ज करके इसकी जांच शुरु कर दी है।पति के मुताबिक जब पति के मुताबिक जब वो काम पर से घर लौटा तो उसकी पत्नी और उसका छोटा भाई घर पर नहीं था और इन दोनों का मोबाइल भी बंद आ रहा था। उसने दोनों को ढूंढने की पूरी कोशिश की, पर उन दोनों का कोई पता नहीं लग पाया। तब जाकर महिला के पति ने पास के थाने में जाकर गुमशुदी का मामला दर्ज कराया।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट

Editor's Picks