16 जनवरी 2025 को एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के मौके पर, शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की संयुक्त पहल "उद्यमोत्सव-2025" की मेज़बानी करेगा। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक अनूठा मंच है, जहां वे निवेशकों से जुड़ सकते हैं, अपने स्टार्टअप विचारों को प्रस्तुत कर सकते हैं और फंडिंग के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
दिल्ली एनसीआर में एकमात्र विश्वविद्यालय के रूप में एमिटी को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेज़बानी का गौरव प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम में 35 स्टार्टअप अपने विचार पेश करेंगे और 8 निवेशकों के सामने पिच करेंगे। निवेशकों का पैनल इन स्टार्टअप्स के लिए मार्गदर्शन और मूल्यांकन करेगा, साथ ही भविष्य के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान करेगा।
एमिटी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करेगा और उन्हें नौकरी पाने की बजाय नौकरी देने वाले बनने की दिशा में कदम बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने एमिटी के बुनियादी ढांचे, नवाचार और अनुसंधान के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए इस कार्यक्रम की मेज़बानी को एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
"उद्यमोत्सव-2025" में दो पिचिंग सत्र होंगे, जिसमें स्टार्टअप्स निवेशकों के सामने अपने विचार रखेंगे। एमिटी इनोवेशन इनक्यूबेटर इन स्टार्टअप्स को संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान करेगा, जिससे उन्हें उनके व्यवसायिक विचारों को साकार करने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के बाद, एक अनुवर्ती प्रक्रिया के तहत निवेशकों और स्टार्टअप्स के लिए संवाद, उचित परिश्रम और निवेश प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी।