बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CMA Foundation December 2024 का रिजल्ट जारी, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक

सीएमए फाउंडेशन दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट आज, 7 जनवरी 2025 को घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी। अभ्यर्थी पंजीकरण नंबर दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं

CMA Foundation December 2024  का रिजल्ट जारी, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने आज, 7 जनवरी 2025 को सीएमए फाउंडेशन दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स भरकर नतीजों को देख सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

परीक्षा और रिजल्ट की मुख्य जानकारी
सीएमए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर 2024 को किया गया था। अब इसके परिणाम पोर्टल पर उपलब्ध हैं। रिजल्ट में विषयवार अंक, कुल अंक, योग्यता स्थिति, और रैंक जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी। परीक्षा में सफल होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

कैसे करें रिजल्ट चेक?

  1. ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर 'दिसंबर 2024 परीक्षा के फाउंडेशन परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
  3. खुले पेज पर अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें।
  4. 'रिजल्ट देखें' बटन पर क्लिक करें।
  5. स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकाल सकते हैं।

आधिकारिक पोर्टल पर अधिक जानकारी
सीएमए फाउंडेशन परीक्षा और परिणाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

सीए फाइनल रिजल्ट भी हाल ही में हुआ घोषित
गौरतलब है कि हाल ही में सीए फाइनल परीक्षा के नतीजे भी जारी किए गए थे। इस परीक्षा में कुल 11,500 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी, और दो छात्रों ने AIR रैंक 1 पर कब्जा जमाया था।

Editor's Picks