बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पढ़ाई पूरी करने से पहले ही मिल गई 4.3 करोड़ की नौकरी, IIT मद्रास का छात्र बना जेन स्ट्रीट की पहली पसंद

आईआईटी मद्रास के एक स्टूडेंट को 4.3 करोड़ रुपये का सालाना सैलरी पैकेज मिला है। यह ऑफर दिया है वॉल स्ट्रीट ट्रेडिंग फर्म Jane Street ने। इस ऑफर ने आईआईटी के प्लेसमेंट सीजन 2025 में नया बेंचमार्क तय कर दिया है।

IIT Madras
IIT Madras- फोटो : IIT Madras

IIT मद्रास के प्लेसमेंट सीजन 2025 में धमाकेदार शुरुआत हुई है। वॉल स्ट्रीट ट्रेडिंग फर्म Jane Street ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के एक छात्र को 4.3 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) है, जिसमें बेस सैलरी, फिक्स्ड बोनस और रिलोकेशन बेनिफिट्स शामिल हैं। यह पैकेज IIT प्लेसमेंट्स का नया बेंचमार्क बन गया है।


हॉन्गकॉन्ग में बनेगा क्वॉन्टिटेटिव ट्रेडर

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, चुने गए छात्र को हॉन्गकॉन्ग में क्वॉन्टिटेटिव ट्रेडर के रूप में काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने Jane Street के साथ पहले इंटर्नशिप की थी, जिसके आधार पर यह शानदार ऑफर दिया गया।


बड़ी कंपनियों के शानदार पैकेज

IIT प्लेसमेंट्स में इस साल कई प्रमुख कंपनियां बड़े पैकेज के साथ आगे आई हैं। जिसमें BlackRock, Glean और Da Vinci ने ₹2 करोड़ से अधिक का पैकेज दिया है। इसी तरह APT Portfolio और Rubric  ने ₹1.4 करोड़ से अधिक एवं Databricks, Ebullient Securities और IMC Trading ने ₹1.3 करोड़ से अधिक अ पैकेज दिया है। 


IIT प्लेसमेंट्स 2025: अन्य बड़े ऑफर्स

अन्य प्रमुख ऑफर्स में शामिल हैं. QuadEye: ₹1 करोड़, Quantbox और Graviton: ₹90 लाख, DE Shaw: ₹66-70 लाख, Pace Stock Broking: ₹75 लाख, Squarepoint Capital: ₹66 लाख से अधिक, Microsoft: ₹50 लाख से अधिक और Cohesity: ₹40 लाख


पिछले साल से बेहतर स्थिति

IIT दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास, कानपुर, रुड़की, खड़गपुर और अन्य कैंपसों में इस साल की शुरुआत काफी सकारात्मक रही। प्रमुख भर्तीकर्ताओं में Qualcomm, Microsoft, Goldman Sachs, Bajaj Auto, Ola Electric और Nutanix शामिल हैं। हालांकि, शुरुआती बड़े पैकेज प्लेसमेंट की समग्र सफलता को तय नहीं करते, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि प्लेसमेंट सीजन 2025 पिछले साल की तुलना में बेहतर स्थिति में है।


नया ट्रेंड: प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स का दबदबा

IIT कैंपस में प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। Jane Street का यह ऑफर इस बात का संकेत है कि हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग फर्म्स और टेक कंपनियां टॉप टैलेंट को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। IIT प्लेसमेंट सीजन 2025 में शुरुआती दिनों से ही रिकॉर्ड तोड़ ऑफर्स देखने को मिले हैं। यह ट्रेंड भारतीय तकनीकी शिक्षा और टैलेंट की वैश्विक मांग को दर्शाता है

Editor's Picks