बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

KV- JNV के कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स की टूटी उम्मीदें, पक्की नौकरी का कोई प्रावधान नहीं, जानें पूरी बात

केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों में संविदा शिक्षकों को स्थायी नहीं किया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा राज्य मंत्री ने दी है।

teacher
teacher- फोटो : teacher

केंद्रीय विद्यालयों (KVs) और जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNVs) में कॉन्ट्रैक्ट (संविदा) शिक्षकों को पक्की नौकरी पर रखने का कोई प्रावधान नहीं है। यह जानकारी शिक्षा राज्य मंत्री, जयंत चौधरी ने हाल ही में दी। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में संविदा शिक्षकों की नियुक्ति केवल अस्थायी आधार पर की जाती है, ताकि जब तक स्थायी शिक्षक उपलब्ध नहीं होते, बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।


सोमवार को लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि इन शिक्षकों को रिटायरमेंट, ट्रांसफर या छुट्टियों के कारण खाली पड़े पदों को भरने के लिए नियुक्त किया जाता है। उनका उद्देश्य यह है कि बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न आए और उनका शिक्षा का भविष्य सुरक्षित रहे। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रावधान सभी केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के लिए समान है, चाहे वे किसी भी राज्य में हों।


यह सवाल कांग्रेस के विधायक उज्जवल रमन सिंह द्वारा पूछा गया था, जिसमें यह चिंता जताई गई थी कि अगर शिक्षकों की कमी हो जाए तो बच्चों की पढ़ाई कैसे जारी रखी जाएगी। इस पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को अस्थायी तौर पर रखा जाता है, ताकि शैक्षिक कार्य में कोई रुकावट न हो।

मंत्री ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के केंद्रीय विद्यालयों में कुल 974 नियमित पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इनमें 19 पीजीटी (PGTs), 516 टीजीटी (TGTs), और 439 पीआरटी (PRTs) के पद शामिल हैं। साथ ही, उन्होंने यह बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के लिए 226 नियमित पदों को मंजूरी दी गई है, जिनमें 173 टीजीटी और 53 पीजीटी के पद शामिल हैं, जिनकी नियुक्ति केवल अस्थायी आधार पर की जाती है।

इस प्रकार, मंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को पक्की नौकरी पर रखने का कोई प्रस्ताव या योजना नहीं है

Editor's Picks