मेडिकल एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने बड़ी घोषणा की है। बोर्ड ने MDS, DNB, SS सहित कई प्रमुख परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया है। हालांकि, NEET PG की तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर इन परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल चेक करें।
घोषित परीक्षाओं की तारीखें
NEET MDS 2025: 31 जनवरी, 2025
NEET SS 2024: 29 और 30 मार्च, 2025
FDST 2024 (MDS और PG डिप्लोमा): 9 फरवरी, 2025
Fellowship Entrance Test (FET) 2024: 16 फरवरी, 2025
DNB-PDCET 2025: 23 फरवरी, 2025
FNB कोर्सेज (FAT 2023): 12 जनवरी, 2025
DrNB सुपरस्पेशलिटी थ्योरी परीक्षा: 17, 18, और 19 जनवरी, 2025
प्रैक्टिकल परीक्षाएं और अन्य शेड्यूल
NBEMS डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा: फरवरी/मार्च 2025
DrNB (सुपरस्पेशलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा: मार्च/अप्रैल/मई 2025
FNB एक्जिट एग्जाम: मार्च/अप्रैल 2025
DNB (ब्रॉड स्पेशलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा: जनवरी/फरवरी 2025
- NEET PG की तारीखें बाद में घोषित होंगी
- NBEMS ने स्पष्ट किया है कि NEET PG 2025 की तारीखों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। PG प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से NBEMS की वेबसाइट पर अपडेट चेक करें। NBEMS ने बताया है कि यह शेड्यूल प्रारंभिक है और परीक्षाओं को लेकर मंजूरी मिलने के बाद ही इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे सही और अद्यतन जानकारी के लिए NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट और बुलेटिन को फॉलो करें।
परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने रिवीजन को मजबूत करें और घोषित तारीखों के अनुसार योजना बनाएं। इसके अलावा, परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें। मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की इस घोषणा ने छात्रों को तैयारी में तेजी लाने का संकेत दिया है। हालांकि, NEET PG के इच्छुक छात्रों को थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी