अगर आप रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर आ गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में 32,438 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से आरंभ होगी, और इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास होने के साथ-साथ एनसीवीटी (नेशनल एप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट) भी होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए है, जबकि एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी, जिसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट होंगे। इन प्रक्रियाओं के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।