बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

UGC NET दिसंबर 2024: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा के लिए 3 जनवरी की एडमिट कार्ड जारी किए हैं। परीक्षा 3 से 16 जनवरी 2025 तक होगी। उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

UGC NET दिसंबर 2024: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा के लिए 3 जनवरी की एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा का शेड्यूल और प्रक्रिया

यूजीसी नेट परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगी। 85 विषयों की यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी:

  • पहली पाली: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  • दूसरी पाली: दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर "एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  4. सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रखें।

फिलहाल केवल 3 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हुए हैं। बाकी तिथियों के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। परीक्षा और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Editor's Picks