N4N DESK - केरल में बीती रात कार और बस की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार में मौजूद मेडिकल की पढ़ाई करनेवाले पांच छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। पांचों छात्र एमबीबीएस फर्स्ट इयर के छात्र बताए गए हैं। हादसा कितना खतरनाक था कि टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें मौजूद लोगों को बाहर निकालने के लिए कर्टर का प्रयोग करना पड़ा।
घटना को लेकर बताया गया कि केरल के अलाप्पुझा में सोमवार की रात करीब 10 बजे ये हादसा हुआ था. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त एक घंटे से भारी बारिश हो रही थी। इसी दौरान मेडिकल छात्रों की कार तेजी से वहां से गुजरी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर गुरुवायूर से कायमकुलम जा रही केएसआरटीसी बस से टकरा गई। माना जा रहा है कि हादसा भारी बारिश के कारण ड्राइवर को देखने में आई परेशानी के चलते हुआ।
ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
वहीं स्थानीय लोगों के बताया कि कार पहले एक वाहन को ओवरटेक कर रही थी। इसके बाद ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, जिससे कार फिसल गई और सरकारी बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ितों को निकालने के लिए कार के क्षतिग्रस्त हिस्सों को काटना पड़ा।
कार में मौजूद थे 11 छात्र
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय कार में 11 छात्र सवार थे। जिसके कारण कार ओवलोड था, इसे हादसे की बड़ी वजह बतायी जा रही है। हादसे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि तीन छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य ने अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। दुर्घटना में शामिल दो अन्य मेडिकल छात्रों का अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पांच मृत छात्रों की हुई पहचान
मृतक अलाप्पुझा के टीडी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान देवनंदन, मुहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन और मुहम्मद जब्बार के रूप में हुई है। इनमें से देवनंदन और इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले हैं, जबकि आयुष, श्रीदीप और जब्बार केरल ही रहने वाले थे. उनके परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दे गई है इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया था।