DESK - पिछले साल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद लारेंस बिश्नोई गैंग और करणी सेना की दुश्मनी लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले करणी सेना ने लारेंस बिश्नोई को मारनेवाले को ₹1,11,11,111 का इनाम देने की घोषणा की थी। साथ ही उसकी परिवार की देखभाल करने की बात कही थी। अब यही घोषणा साबरमती जेल के कैदियों के लिए भी ऑफर की गई है।
करणी सेना ने कहा है कि साबरमती जेल में बंद जो भी कैदी लारेंस बिश्नोई की हत्या करेगा, उसे ₹1,11,11,111 का इनाम दिया जाएगा। बता दें लारेंस बिश्नोई इस समय अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद है।
बता दें कि पिछले साल 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। सुखदेव सिंह गोगामेडी की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े लोग लगातार एक्टर सलमान खान को धमकी दे रहे हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ही ली थी।