बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Manipur Encounter: मणिपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 11 उग्रवादी मारे गये, इलाके में तनाव, कुकी संगठन का बंद, जिरीबाम में कर्फ्यू

बोरोबेक्रा पुलिस थाने के लगभग 100 मीटर दूर स्थित जकुरादोर कारोंग बाजार में कुछ घरों और दुकानों पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया। उन्होंने कई दुकानों में आग लगा दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप लगभग एक घंटे की गोलीबारी हुई। इस

Manipur Encounter
कुकी संगठन का बंद- फोटो : symbolic

Manipur violence News: मणिपुर के जिरिबाम जिले के बोरोबेकरा उप-मंडल में सोमवार को सुरक्षाबलों और संदिग्ध उग्रवादियों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में कम से कम 11 उग्रवादी मारे गए। इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फौजी वर्दी में आए उग्रवादियों ने दोपहर करीब ढाई बजे बोरोबेकरा थाने और पास के सीआरपीएफ शिविर पर अचानक हमला कर दिया। उनके पास अत्याधुनिक हथियार थे और उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी की। कुछ उग्रवादी आगे बढ़कर जकुराडोर करोंग बाजार में पहुंच गए जहां उन्होंने कई मकानों को क्षतिग्रस्त किया और कुछ दुकानों में आग लगा दी।

सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए। थाना परिसर में चल रहे एक राहत शिविर से पांच नागरिक लापता हैं। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे उग्रवादियों के साथ गए या घटना के दौरान कहीं छिप गए। सुरक्षाबल इन लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।"

कुछ उग्रवादियों ने बोरोबेक्रा पुलिस थाने से सटे जकुरादोर कारोंग बाजार में घुसकर उत्पात मचाया। उन्होंने कई दुकानों को आग लगाने के साथ-साथ कुछ घरों पर भी हमले किए। सुरक्षाबलों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए इन उग्रवादियों को घेर लिया।  11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए। लगभग एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ के बाद सभी मृतकों के शवों को बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और धारा 163 लागू कर दी गई है।

कुकी-जो काउंसिल ने एक बयान जारी कर कहा कि आज जिरीबाम में हुई मुठभेड़ में उनके 11 स्वयंसेवक मारे गए हैं। इस दुखद घटना के विरोध में, काउंसिल ने सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक पूर्ण बंद का आह्वान किया है।


Editor's Picks