बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Death by suffocation : घर में आग लगने खत्म हो गया परिवार, दम घुटने से दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत

एक दर्दनाक हादसे में घर में सो रहे लोगों पर आग लगने की घटना ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया. आग लगने के बाद धुआं से दम घुटने के कारण एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल थे.

fire tragedy
fire tragedy - फोटो : Social Media

Death by suffocation : एक दर्दनाक हादसे में दम घुटने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. घटना जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई. यहाँ एक घर में आग लगने के बाद दम घुटने से दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 


अधिकारियों ने बताया कि चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कठुआ के शिव नगर इलाके में एक घर में जिस समय आग लगी उस समय उसमें रहने वाले लोग सो रहे थे। आग लगने के कारण घर के अंदर धुआं भर गया। 


अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे जब स्थानीय लोगों ने आग देखी तो वे तत्काल वहां पहुंचे।  उन्होंने बताया कि उस घर में रहने वाले लोगों को कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो नाबालिगों समेत छह को मृत घोषित कर दिया।


अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, ‘‘दस लोगों को अस्पताल लाया गया जिनमें से छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और चार अन्य का उपचार किया जा रहा है।’’ चिकित्सक ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि किसी के भी शरीर पर जलने के निशान नहीं है।

Editor's Picks