PATNA : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में किसका स्टारडम ज्यादा बड़ा ? कौन ज्यादा हिट ? किसकी फैन फॉलोइंग ज्यादा ? पावर स्टार पवन सिंह या खेसारी लाल यादव की. दोनों गायकों के बीच फ्रेंडली फाइट अरसे से चली आ रही है. लेकिन इस एक बार फिर फाइट पूरे उफान पर है. पवन सिंह ने गाया बॉलीवुड गाना ‘चुम्मा’, तो खेसारी लाल यादव ने गाया ‘चुम्मा चुम्मा’. दोनों गानों ने यू ट्यूब पर धमाल मचा रखा है.
पवन सिंह का बॉलीवुड गाना चुम्मा बीते 5 अक्टूबर को रिलीज हुआ. इस गाने में भोजपुरी का स्वैग देखने को मिल रहा है. पवन सिंह का चुम्मा का गाना ने यूट्यूब पर बवाल मचा कर रख दिया है. गाने से ज्यादा पवन सिंह की चर्चा होने लगी है. इस गाने के वीडियो में अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने काम किया है. साथ ही पवन सिंह पहली बार किसी बॉलीवुड सॉन्ग के वीडियो में नजर आए है. गाना जब से रिलीज हुआ है, तब से लगातार यू ट्यूब को 2 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
एक तरफ पवन सिंह के चुम्मे की गुंज इन दिनों बिहार से लेकर मुंबई तक है. तो खेसारी लाल यादव पीछे कैसे रह सकते है. उनका गाना भी बीते 9 अक्टूबर को रिलीज हुआ. खास बात ये कि इस गाने में खेसारी लाल यादव चुम्मे का डबल डोज दे रहे हैं. खेसारी लाल यादव का गाना भोजपुरी फिल्म राजा राम का है. जिसमें खुद खेसारी लाल यादव अभिनेता भी है. खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना ‘चुम्मा चुम्मा’ यू ट्यूब पर बीते 3 दिनों से नंबर 3 पर ट्रेंड कर रहा है.
यहां सबसे अहम बात ये हैं कि पवन सिंह का गाना चुम्मा बॉलीवुड फिल्म के लिए गाया गया है. वहीं, खेसारी लाल यादव का चुम्मा-चुम्मा सॉन्ग भोजपुरी फिल्म के लिए बनाया गया है. इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों गाने सुपरडुपर हिट हैं. फैन्स दोनों के गानों पर भर-भरकर प्यार बरसा रहे हैं.
देबांशु की रिपोर्ट