Zakir Hussain Death- मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया । अमेरिका का सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने आखिरी सांस ली । 73 वर्षीय जाकिर हुसैन के तबीयत अचानक बिगड़ गई थी । जिसके बाद उनके परिजनों के द्वारा उन्हें अस्पाल में भर्ती कराया गया । जहां उनका निधन हो गया ।
देश में शोक की लहर दौर गई
उनके निधन से देश में शोक की लहर दौर गई ।भारत के कई राजनेताओं नामचीन हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है। उन्हें निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मशहूर तबला वादक पद्म विभूषण जाकिर हुसैन जी का निधन दुःखद। उनके निधन से संगीत एवं कला के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। देश अपने इस अनमोल रत्न को हमेशा याद रखेगा। दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है।
वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा कि महान तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है।उनका जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी अपनी कला की ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो हमेशा हमारी यादों में जीवित रहेगी।
रितिक की रिपोर्ट