Maharashtra CM: महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल ने देवेंद्र फडणवीस को अपना नेता चुना है. इसके साथ ही उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कल 5:30 बजे मुम्बई के आजाद मैदान में होगा. फडणवीस के साथ ही 2 डिप्टी सीएम भी कल ही शपथ लेंगे. इसमें एकनाथ शिंदे और अजित पवार का नाम शामिल है. इसके पहले जपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों को 5 दिसंबर को मुंबई आजाद मैदान में होने वाले समारोह में शपथ दिलाई जाएगी.
रूपाणी ने महाराष्ट्र विधान भवन में आयोजित राज्य भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान कहा कि महायुति में कोई मतभेद नहीं है, सभी खुश हैं और सब कुछ ठीक है. भारतीय जनता पार्टी ने सर्वसम्मति से देवेन्द्र फडणवीस को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुना है. चुनाव में भाजपा-शिवसेना शिंदे-NCP पवार को 230 सीटों का भारी बहुमत मिला. महायुति यानी भाजपा, शिवसेना शिंदे और NCP में एक CM और दो डिप्टी CM का फॉर्मूला तय किया गया है। BJP के 19, NCP के 7 और शिवसेना के 5 नेता शपथ ले सकते हैं.
जैसे ही भाजपा नेताओं ने सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को अपने विधायक दल का नेता चुना, 'देवा भाऊ तुम आगे बढ़ो' के नारे लगाए गए। फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि मैं विधायक दल के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं कि आप सभी ने सर्वसम्मति से मुझे चुना. मैं हमारे केंद्रीय पर्यवेक्षकों विजय रूपानी और निर्मला सीतारमण को भी धन्यवाद देता हूं.
वहीं बुधवार को शाम 3.30 बजे महायुति के नेता राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. वहीं देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता चुन लिया गया, जिसके बाद ठाणे में भाजपा कार्यालयों में लड्डू बांटे और पटाखे फोड़े.
ये नेता ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे, दीपक केसरकर, उदय सामंथा, शम्भुराज देसाई और गुलाबराव पाटिल के नाम प्रमुख हैं. वहीं NCP के अजित पवार, धनंजय मुंडे, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, दिलीप वाल्से पाटिल, अदिति तटकरे, धर्मराव बाबा अत्राम मंत्री पद की शपथ ले सकते है.
मंत्रिपद की लिस्ट में भाजपा के इन नेताओं का नाम
देवेंद्र फडणवीस, चन्द्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल, पंकजा मुंडे, गिरीश महाजन, आशीष शेलार, रवीन्द्र चव्हाण, अतुल बचाओ, सुधीर मुनगंटीवार, नितेश राणे, गणेश नाइक, मंगल प्रभात लोढ़ा, राहुल नार्वेकर, अतुल भातखलकर, शिवेंद्रराज भोसले, गोपीचंद पडलकर, माधुरी मिसाल, राधाकृष्ण विखे पाटिल और जयकुमार रावल के नाम की चर्चा है.