खगड़िया में 10 दिवसीय गोपाष्टमी मेले की हुई शुरुआत, डीएम आलोक रंजन घोष ने किया उद्घाटन

KHAGARIA : कोसी इलाके का मशहूर खगड़िया का 134 वाँ गोपाष्टमी मेला आज से शुरू हो गई है। यह खगड़िया शहरी इलाके के सन्हौली स्थित गौशाला परिसर में आयोजित हुई है। जिले के डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने पहले गौ पूजन किया।
इसके बाद फीता काटकर 10 दिवसीय गोपाष्टमी मेला का शुभारम्भ किया। यह मेला पिछले 133 वर्षों से आयोजित हो रही है। मेला में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
वहीँ मेला में 24 CCTV कैमरा लगाया गया है। जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी। डीएम ने कहा की मेला में किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो, इसको लेकर एहतियातन कई उपाय किए गए हैं। आपको बता दें कि खगड़िया के अलावा पड़ोसी जिले के लोग भी गोपाष्टमी मेला देखने आते हैं।
खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट