बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में तय समय पर होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं लेकिन परीक्षार्थियों को 26 जनवरी तक अनिवार्य रूप से कराना होगा टीकाकरण

बिहार में तय समय पर होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं लेकिन परीक्षार्थियों को 26 जनवरी तक अनिवार्य रूप से कराना होगा टीकाकरण

पटना. बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 2022 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. बीएसईबी कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 10 की परीक्षाएं 17 फरवरी 2022 से शुरू होंगी. हालाँकि कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी परीक्षार्थियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया गया है. 

मैट्रिक-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी किशोरों का टीकाकरण 26 जनवरी से पहले पूरा कराने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने रखा है. अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारी और सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर योजना बनाने के लिए कहा है.

किशोरों का टीकाकरण समय पर हो सके. इसके लिए जिला और प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गयी है. जिला टास्क फोर्स में  सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. जबकि प्रखंड टास्क फोर्स में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. 

राज्य में शुक्रवार को 6,541 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 34,084 पहुँच गई है. राज्य में 20 मई 2021 को बाद पहली बार 6,500 से अधिक कोरोना के मामले मिले हैं. 20 मई को  तब 6551 नए मरीज मिले थे. बिहार में 24 घंटे में 3829 लोग ठीक हुए हैं लेकिन इसके बाद भी कोरोना के 34,084 एक्टिव मामले हैं.

Suggested News