बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी, शेखपुरा के मो. रूम्मान अशरफ बने बिहार टॉपर, टॉप 5 में 21 बच्चों ने बनाया स्थान

10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी, शेखपुरा के मो. रूम्मान अशरफ बने बिहार टॉपर, टॉप 5 में 21 बच्चों ने बनाया स्थान

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने आज ऑनलाइन परीक्षा परिणाम जारी किया। परीक्षा में मो. रूम्मान अशरफ के रहनेवाले छात्र इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा. पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। तीसरे स्थान पर नालंदा की संजु कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयानंदन कुमार पंडित रहे।

इस बार टॉप-10 में कुल 69 स्टूडेंट शामिल हैं। इसमें 33 लड़कियां हैं। टॉपर मोहम्मद रुम्मान अशरफ को 97.8% (489) अंक मिले हैं। जबकि सेकंड टॉपर नम्रता और ज्ञानी अनुपमा को 97.2%(486) अंक मिले हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि 79 प्रतिशत छात्र सफल हुए है। 

टॉप 5 में 21 छात्र

इस बार रिजल्ट में टॉप 10 में 69 बच्चों ने स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है। जिसमें 21 छात्र ऐसे रहे जिन्होंने टॉप 5 में स्थान बनाया है। 

14 फरवरी से 22 फरवरी को हुई परीक्षा

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 के बीच हुई थीं. इस परीक्षा के लिए करीब 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यह परीक्षा दो पालियों में ली गई थी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शाम 5 बजे तक आयोजित की हुई थी. इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत अंक लाना होगा. वहीं, अपने परीक्षा परिणाम को चेक करने के लिए छात्रों को http://biharboardonline.bihar.gov.in/ या http://secondary.biharboardonline.com/ पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.


Suggested News