बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : थाना में शोभा की वस्तु बनी 112 आपातकालीन सेवा की गाड़ी, पांच दिनों से नहीं मिला डीजल

BIHAR NEWS : थाना में शोभा की वस्तु बनी 112 आपातकालीन सेवा की गाड़ी, पांच दिनों से नहीं मिला डीजल

MOTIHARI : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का हाल बेहाल है। सरकार की 112 आपातकालीन सेवा की गाड़ी डीजल के अभाव में थाना की शोभा बनी हुई है। 5 दिन से 112 की गाड़ी आपातकालीन सेवा छोड़कर डीजल के अभाव में थाना में आराम फरमा रही है। जबकि आपातकालीन स्थिति में लोग दर दर भटकने को मजबूर है। 


मामला मोतिहारी जिला के अरेराज अनुमंडल के नाम पर मिली 112 की आपातकालीन गाड़ी की है। ड्राइवर व गार्ड के अनुसार डीजल नही मिलने से अरेराज ओपी थाना में 112 की गाड़ी 5 दिन से थाना में लगाकर ड्यूटी कर रहे है।

हालाँकि 112 की गाड़ी थाना में खड़ी रहने से इमरजेंसी मरीज व आपतकालीन दुर्घटना के शिकार लोग परेशान है। राहगीरों ने बताया कि पूर्व में हमेशा 112 की  गाड़ी मुख्य चौक, हरदिया चौक सहित चौक चौराहे पर खड़ी मिलती थी। 

किसी भी दुर्घटना में तुरन्त गाड़ी मिल जाती थी। लेकिन 5 दिन से गाड़ी चौक चौराहे पर कही दिखाई नही दे रही। 112 पर तैनात महिला सिपाही ने बताया कि 27 नवम्बर से गाड़ी में डीजल नहीं होने के कारण गाड़ी ओपी थाना में खड़ी है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News