बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा से 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, meesho के कस्टमरों की आईडी हैककर करते थे सेंधमारी, पहली बार मिला पूरा डाटाशीट

नवादा से 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, meesho के कस्टमरों की आईडी हैककर करते थे सेंधमारी, पहली बार मिला पूरा डाटाशीट

NAWADA :  साइबर अपराधियों के विरुद्ध नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां वारसलीगंज पुलिस ने एक साथ 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 22 आईफोन सहित मोबाइल जब्त किए हैं। साथ ही अपराधियों के पास से कस्टमरों की डाटाशीट भी जब्त की गई है। जो देश के बड़े ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी मीशो के कस्टमरों की बताई जा रही है। 

मामले में बताया गया कि गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने ग्राम सोढ़ीपुर स्थित छिलका के निकट बगीचा में छापेमारी की थी। जहां एक साथ 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। छापामारी में कुल 12 साईबर अपराधियों को पकड़ा गया है। इनके पास 22 आईफोन एवं 04 अन्य एन्ड्रॉयड मोबाइल, 04 कीपैड मोबाइल, दो बाइक, एक इलेक्ट्रिक साइकिल एवं काफी संख्या में कस्टमर डाटा बरामद किया गया है।

मीशो कंपनी के कस्टमर का मिला डाटाशीट

पकड़ाये अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग अपने गैंग लीडर के द्वारा इनलोगों को मीशो कंपनी के बेवसाईट पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों का कस्टमर डाटा उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें ग्राहक का मोबाईल नंबर, नाम पता, प्रोडक्ट नाम आदि के बारे जानकारी अंकित रहता है। उक्त कस्टमर डाटा में अंकित मोबाइल नंबर पर ये लोग संपर्क कर बताते है कि आपके द्वारा मीशो कंपनी से सामान ऑर्डर किया गया है तथा उसकी रकम आदि के बारे में बताते है, जिससे ग्राहक को विश्वास हो जाता । 

उसके बाद ये लोग कस्टमर को बताते हैं कि आपका नाम लकी ड्रा में आया है, जिसकी रकम 600000(छः लाख) रूपये है। लकी ड्रॉ की रकम पाने के लिये 3000-3500/- रूपये प्रोसेसिंग फी, खाता नंबर आदि की मांग करते है और ग्राहक जाल में फंसकर इनलोगों के द्वारा बताये गये लिंक / मोबाइल नंबर उक्त राशि का भुगतान करते है, जिससे ये लोग उस व्यक्ति का खाता भी हैक कर लेते है। 

इनलोगों को ठगी करने के एवज से 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के रूप में मिलता है तथा शेष राशि इनलोगों के गैंग लोडर द्वारा आपस में बांट लिया जाता है।

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम पता निम्न प्रकार है -

1. मुकेश कुमार उम्र 26 वर्ष पिता राज कुमार मिस्त्री 2. चुन्नू कुमार उम्र 28 वर्ष पिता अरविन्द सिंह 3. दिलखुश कुमार उम्र 23 वर्ष पिता श्रीकांत सिंह 4. जैकी कुमार उम्र 16 वर्ष पिता विनोद सिंह चारों सा.-सोढ़ीपुर 5. पिन्टू कुमार उम्र 25 वर्ष पिता रविन्द्र राम 6. नवीन कुमार उम्र 25 वर्ष पिता छोटेलाल चौधरी 7. सन्टू कुमार उम्र 13 वर्ष पिता महेश मालाकार तीनों सा०-कान्धा 8. अमित उम्र 26 वर्ष पिता उमेश ठाकुर सा०-कोचगांव सभी थाना वारिसलीगंज, जिला-नवादा 9. मुकेश कुमार उम्र 30 वर्ष पिता उमेश सिंह, सा.-करन्डे 10. बिट्टू कुमार उम्र 25 वर्ष पिता सुबोध सिंह सा० कपासी करन्डे दोनों थाना करन्डे, जिला-शेखपुरा 11. आकाश ठाकुर उम्र 32 वर्ष पिता देव ठाकुर, सा०+थाना-गांवां, जिला-गिरीडीह (झारखण्ड) 12. संतोष कुमार उम्र 26 वर्ष पिता-सच्चिदानंद राम, सा०-उत्तम नगर विकास नगर एस० ब्लॉक-15, थाना- रनौला, जिला-विकासपुरी (नई दिल्ली) को रंगे हाथ ठगी करते पकड़ा गया।

बरामद सामानों की विवरणी:-

1. आईफोन - 22

1 अन्य एन्ड्रायड मोबाइल-04

2. कीपैड मोबाईल - 04

3. कस्टमर डाटा - 90 पन्ने का

4. बाइक - 02

5. इलेक्ट्रिक साइकिल -01

Suggested News