Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शूरवीर महाराणा प्रताप को किया नमन, जयंती समारोह पर महान योद्धा को किया स्मरण

वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर रहे महान शूरवीर महाराणा प्रताप के जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय जयंती समारोह पटना में आयोजित किया गया.

Maharana Pratap
Maharana Pratap- फोटो : news4nation

Bihar News: महान शूरवीर महाराणा प्रताप के जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय जयंती समारोह का आयोजन फ्रेजर रोड स्थित महान शूरवीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


कौन थे महाराणा प्रताप 

महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया ( ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया रविवार विक्रम संवत 1597 तदनुसार 9 मई 1540 – 19 जनवरी 1597) उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे। उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल बादशहा अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया, अंततः अकबर महाराणा प्रताप को अधीन करने मैं असफल रहा। महाराणा प्रताप की नीतियां शिवाजी महाराज से लेकर ब्रिटिश के खिलाफ बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनीं। 


इन्होने दी श्रद्धांजलि 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री  विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री  अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधान पार्षद  संजय सिंह विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व विधायक अशोक सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ़ छोटू सिंह, जदयू नेता ओमप्रकाश सेतु सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी महान शूरवीर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सलाहकार समिति के शिव शंकर निषाद, अमर सिंह, पंकज पटेल, डॉ अनिल अनल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Nsmch


इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन किया गया. 

वंदना की रिपोर्ट