छत्तीसगढ़ में 12 घंटे तक चले ऑपरेशन में 12 नक्सली हुए ढेर, मारे गए नक्सलियों पर 31 लाख रूपये का था इनाम

छत्तीसगढ़ में 12 घंटे तक चले ऑपरेशन में 12 नक्सली हुए ढेर, मा

N4N DESK : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगलूर थाना क्षेत्र के पीडिया गांव के पास जंगल में 12 घंटे चले ऑपरेशन में सुरक्षाकर्मियों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए सभी नक्सलियों पर कुल मिलाकर 31 लाख रुपए का इनाम था। शनिवार की सुबह उन सभी के शवों को बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया। 

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में बुधु ओयम और कल्लू पुनेम सैन्य कंपनी नंबर के सदस्य थे। दोनों के सिर पर 8 लाख रुपए का इनाम था, जबकि गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य लाखे कुंजाम और सैन्य कंपनी नंबर 12 के सदस्य भीमा करम के सिर पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था। अन्य मृतकों में मिलिशिया प्लाटून कमांडर सन्नू लाकोम और जनता सरकार (पीपुल्स गवर्नमेंट) के उपाध्यक्ष अवलम पर 2-2 लाख रुपए का इनाम था। 

छतीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 103 नक्सली मारे गए हैं। 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था, जबकि 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर जंगल में तीन महिलाओं समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया गया था।