बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

12 वोट से चुनाव हारने वाले राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव कोर्ट में कल करेंगे अपील, कहा- दूसरों के लिए बनूंगा मिसाल

12 वोट से चुनाव हारने वाले राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव कोर्ट में कल करेंगे अपील, कहा- दूसरों के लिए बनूंगा मिसाल


दरअसल, महागठबंधन के एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार अपनी हार को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। आरजेडी के हिलसा से उम्मीदवार शक्ति यादव उन्हीं उम्मीदवारों में से एक हैं। शक्ति यादव ने कहा, 'मैं न्याय के लिए न्यायालय जाऊंगा। मेरे साथ अन्याय हुआ है। काउंटिंग के बाद मैं 549 मतों से जीत गया था। 8-9 नंबर के टेबल पर गड़बड़ी हुई। सारे उम्मीदवार परिणाम के बाद जा चुके थे। जेडीयू के भी उम्मीदवार जा चुके थे वीडियो फुटेज में सबकुछ है7 बाद में मुझे 12 मतों से हारा हुआ बताया गया। कंप्यूटर टैबलेटिंग में गड़बड़ी हुई। जेडीयू के उम्मीदवार के 90 मतों को 190 बना दिया गया। मैं 23 तारीख को पटना हाईकोर्ट में अपील करूंगा। मैं ये चाहता हूं कि न्यायालय ऐसा फैसला दे ताकि दूसरों के लिए भी मामला नजीर बन सके। भोरे सीट पर भी जेडीयू उम्मीदवार हार गए थे फिर रीकाउंटिंग के जरिए उन्हें जिताया गया। बरबीघा में गजानंद शाही के साथ भी वही हुआ।

वहीं, कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के कोर्ट जाने के फैसले को सही बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि महागठबंधन के एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों को रीकाउंटिंग कर हरा दिया गया है। महागठबंधन के ऐसे उम्मीदवार न्यायालय जाएंगे. चुनाव आयोग की गाईडलाईन का पालन कई रीटर्निंग अफसर ने नहीं किया है। कई जगहों पर पोस्टल मतों की गिनती बाद में कराई गई। कोर्ट ऐसे पदाधिकारी पर कार्रवाई करे, ताकि ऐसी गलती कोई दोबारा भविष्य में न कर पाए। 



Suggested News