बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दूसरे चरण की वोटिंग हुई खत्म : बिहार के वोटरों में नहीं दिखा उत्साह, 2019 की तुलना में दो से तीन फीसदी कम हुई वोटिंग

दूसरे चरण की वोटिंग हुई खत्म : बिहार के वोटरों में नहीं दिखा उत्साह, 2019 की तुलना में  दो से तीन फीसदी कम हुई वोटिंग

PATNA : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के पांच सीटों पर मतदान खत्म हो गए हैं। दूसरे चरण में बिहार में पांच सीटों पर मतदान किए गए। जिसमें पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, बांका और भागलपुर की सीट हासिल है। पहले चरण में जिस तरह से वोटों का परसेंट गिरा, लगभग वही स्थिति दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी नजर आई। दूसरे चरण का चुनाव खत्म होने तक बिहार में 55.58 वोटिंग हुई है। जो कि 2019 की तुलना में चार परसेट कम है। जिसमें सबसे ज्यादा कटिहार में वोटिंग हुई है। हालांकि पिछली बार के आंक़ड़ों को पार नहीं कर सके हैं। वहीं दूसरी तरफ भागलपुर के मतदाता चुनाव से दूर नजर आए, यहां पिछली बार की तुलना में 6 फीसदी कम वोटिंग हुई है। 

भागलपुर में 2019 में 57.16 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं इस बार 51 परसेंट के करीब वोटिंग हुई है। जबकि किशनगंज में 2019 में 66.38 फीसदी वोटिंग हुई थी। जबकि इस बार आंकड़ा 64 फीसदी से भी कम रहा है।

इसी तरह देश में सबसे हॉट सीट बन चुके पूर्णिया लोकसभा में भी वोटिंग खत्म होने तक मात्र 59 फीसदी के करीब वोटिंग हुई है। 2019 में यहां 65.37 फीसदी वोटिंग हुई थी। कटिहार में 2019 में रिकॉर्ड 67.6 वोटिंग हुई थी। जबकि इस बार आंकड़ा 64.6 फीसदी रहा है। यहां तीन फीसदी कम वोटिंग हुई है।  बांका की स्थिति भी पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में खराब रही है। यहां 2019 में 58.6 फीसदी वोटिंग हुई थी। जबकि इस बार सिर्फ 54 फीसदी के करीब वोटिंग हुई है। 

नहीं निकले मतदाता

 बिहार के पांचों सीटों पर वोटरों का उत्साह गायब दिखा। यहां सभी पांचों सीटों पर 2019 की तुलना में कम वोटिंग हुई है। हालांकि चुनाव आयोग ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए और दूर दराज के इलाकों में मतदान के लिए वोटरों को जागरुक करने की कोशिश की। लेकिन कहीं न कहीं लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदाताओं में वैसा उत्साह नजर नहीं आ रहा है, जो पूर्व के चुनावों में नजर आता रहा था।

2019 में हुई वोटिंग - 

PURNIA - 65.37,

KISHANGANJ - 66.38

KATIHAR - 67.6

BHAGALPUR - 57.16

BANKA - 58.6


2024 में हुई वोटिंग - 55.58 परसेंट

PURNIA - 59.94

KISHANGANJ - 64.00

KATIHAR - 64.6

BHAGALPUR - 51.00

BANKA - 54.00



Suggested News