बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नमक कारखाने की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की दबकर मौत, 30 से ज्यादा मलबे में दबे

नमक कारखाने की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की दबकर मौत, 30 से ज्यादा मलबे में दबे

DESK. गुजरात के मोरबी जिले में एक नमक कारखाने की दीवार अचानक काम कर रहे लोगों के ऊपर गिर गई. हादसे में 12 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं मलबे में करीब 30 से ज्याद मजदूर अभी और दबे हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.

यह घटना बुधवार दोपहर 12 के आसपास की बताई जा रही है. जहां हलवद GIDC स्थित सागर सॉल्ट नाम की एक फैक्ट्री दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक दीवार गिरने से कई मजदूर इसके नीचे दब गए. मरने वालों में रमेशभाई नरसिम्हाभाई खिराना, श्यामभाई रमेशभाई कोली, रमेशभाई मेघाभाई कोली, दिलाभाई रमेशभाई कोली, दीपकभाई सोमानी, राजूभाई जेरामभाई, दिलीपभाई रमेशभाई, शीतबेन दिलीपभाई, राजीबेन भरवाड, देवीबेन भरवाड, काजलबेन जेशाभाई और  दक्षाबेन रमेशभाई कोली के रूप में हुई है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा-मोरबी में दीवार गिरने से हुई त्रासदी हृदय विदारक है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. उम्मीद करता हूं कि घायल लोग जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे स्थानीय अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.


Suggested News