बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस टीम पर हमले के आरोप में महिला समेत 14 लोग गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

पुलिस टीम पर हमले के आरोप में महिला समेत 14 लोग गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

GOPALGANJ :  जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया स्थित दलित बस्ती में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। वहीं इस हमले के आरोप में पुलिस ने महिला समेत 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया दलित बस्ती निवासी आमिर और रामू के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गई। तू-तू मैं-मैं देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। वहीं इस घटना की सूचना किसी ने स्थानीय थाना को दे दी। सूचना पाकर मीरगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार अपने दल बल के साथ दलित बस्ती पहुंचे। जहां दोनो पक्षों को पुलिस समझा बुझा रही थी। इसी बीच किसी ने पुलिस टीम पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे अपर थानाध्यक्ष व एक एसआई जख्मी हो गए। 

वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस पर पथराव किए जाने के मामले चिह्नित लोगों को आज गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है। वही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार लोगों में सबेया दलित बस्ती निवासी स्व. मोतीचन्द के 45 वर्षीय बेटा साधु रावत, महंथ रावत के 35 वर्षीय बेटे छोटेलाल रावत ,ग्रहण रावत के 20 वर्षीय बेटा दीपक रावत, सुनिल रावत के 23 वर्षीय बेटा  सूरज रावत, डिटू रावत  के 20 वर्षीय बेटा बिकाउ रावत, स्व. विशुन रावत 38 वर्षीय बेटा प्रभू रावत, शामदत रावत के 45 वर्षीय बेटा टुनटुन रावत,स्व गोखुला रावत के 55 वर्षीय बेटा ग्रहण रावत, कंचन रावत के 53  वर्षीय बेटा हरेन्द्र रावत, स्व. गंगा रावत के 58 वर्षीय बेटा मोहन रावत, स्व तेतर रावत  के बेटा राजमंगल रावत, मनोज रावत की पत्नी पूनम देवी, बिहारी रावत के 40 वर्षीय पत्नी  विदान्ती देवी और सुनिल रावत  की पत्नी किसनावती देवी शामिल है।


Suggested News