NALANDA : बिहारशरीफ के पुलिस लाइन में मंगलवार को आयोजित पाईपिंग सेरोमानी में एसपी अशोक मिश्रा ने दारोगा से इंस्पेक्टर, जमादार से दारोगा और जमादार में प्रमोशन पाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को फ्लैप पहना कर उनका मनोबल बढ़ाया।
इस मौके पर एसपी ने बताया कि 32 इंस्पेक्टर, 63 एसआई और 55 को एएसआई में प्रमोशन मिला। प्रमोशन मिलने से जिले में पुलिस पदाधिकारियों की कमी को लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके बाद इनकी तैनाती थानों में की जाएगी। जहां विधि व्यवस्था संधारण, अनुसंधान कार्य की जबावदेही दी जाएगी। इससे कांड के त्वरित निष्पादन में सहायता मिलेगा। जिससे आम लोगों में पुलिस के प्रति एक विश्वास पैदा होगा। इससे ये अपनी जिम्मेवारी पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर विधि व्यवस्था डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, ममता प्रसाद, यातायात डीएसपी सुनील कुमार सिंह मौजूद थे।
दारोगा से इंस्पेक्टर में प्रमोशन पाने वालों में अभय कुमार ,कुणाल चंद्र सिंह, इंद्रजीत कुमार ,जय किशन कुमार, विवेक राज ,राकेश कुमार ,आलोक कुमार सिंह, अवधेश कुमार, नंदन कुमार सिंह ,चंद्रशेखर सिंह ,स्वराज कुमार, मुकेश शर्मा ,मनोज कुमार, पवन कुमार, चंद्र मौली वर्मा ,संजीव कुमार ,रंजीत कुमार ,शरद कुमार रंजन, देवानंद शर्मा ,नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार जायसवाल ,दिनेश कुमार सिंह ,मोहम्मद रुस्तम अंसारी, चंद्रदीप मंडल ,आरती कुमारी, संतोष कुमार, रविंद्र कुमार, सुधीर कुमार, संदीप कुमार ,श्रीमंत कुमार सुमन, मुन्ना कुमार और प्रकाश लाल शामिल हैं।
वहीँ कटिहार में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लगभग 100 पुलिस कर्मियों को पदोन्नति दी गयी है। इस मौके पर एसपी कार्यालय में पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों को बैच लगाकर एसपी ने सम्मान बढ़ाया। कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कटिहार के 14 पीटीसी को स.अ.नि में, 59 सअनि को पुअनि में और 27 पुअनि को पुलिस निरीक्षक में पदोन्नति दी गई है। उन्होंने सभी को शुभकामना देते हुए बेहतर तरीके से कार्य करने के अपील किया।
नालंदा से राज की रिपोर्ट